Mohammad Shami: आईपीएल में एसआरएच के लिए खेल रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. शमी को राजपूत सिंदर नाम से धमकी भरा मेल आया. इस बात की जानकारी शमी ने अपने भाई हसीब को दी. शमी के भाई ने एसपी अमित कुमार आनंद को मामले की जानकारी दी. सोमवार को अमरोहा साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
शमी को मिली जान से मारने की धमकी
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को रविवार शाम राजपूत सिंदर नाम से मेल आया जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. मेल में लिखा था कि हम तुझे जान से मार देंगे और सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी. शमी ने इस बात की जानकारी अपने भाई हसीब को दी. उन्होंने इस मेल को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हसीब ने बताया की मेल में शमी से 1 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है.
हैदराबाद के साथ IPL खेल रहे हैं शमी
स्टार खिलाड़ी शमी फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे है. 18वें सीजन में शमी ने अब तक खेले 9 मैचों में 6 विकेट जीते हैं. वे आईपीएल से पहले 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. शमी ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 9 विकेट झटके थे और भारत को चैंपियंन बनाने में अहम योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सुपर संडे को रियान पराग और प्रभसिमरन सिंह शतक से चूके, इस साल अब तक 8 खिलाड़ी हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार
