Vistaar NEWS

ICC Ranking: मोहम्मद सिराज ने लगाई बड़ी छलांग, यशस्वी को भी हुआ फायदा, बुमराह टॉप पर बरकरार

Mohmmad Siraj and Yashasvi Jaiswal

मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल

ICC Ranking: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा है. इस रैंकिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर की सबसे बड़ी छलांग लगाई है, जबकि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टॉप-5 में जगह बनाकर सबको चौंका दिया है. हालांकि, शुभमन गिल के लिए यह रैंकिंग निराशाजनक रही है, क्योंकि वह टॉप-10 से बाहर हो गए हैं.

सिराज ने लगाई करियर की सबसे बड़ी छलांग

मोहम्मद सिराज पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. उनकी घातक गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी से सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए. इस प्रदर्शन का फल उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है. सिराज ने अपनी पिछली रैंकिंग से 10 पायदान की छलांग लगाकर टॉप-5 में जगह बना ली है. अब वह दुनिया के पांचवें सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं.

यशस्वी जायसवाल की टॉप-5 में एंट्री

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है. जायसवाल को हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के बाद रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. उनका यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए एक शुभ संकेत है. यशस्वी अब भारतीय बल्लेबाजी की नई उम्मीद बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, गिल-जायसवाल की हो सकती है वापसी

वहीं, शुभमन गिल के लिए यह रैंकिंग निराशाजनक रही है. सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भी गिल टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे.

Exit mobile version