Vistaar NEWS

चुनाव आयोग की ‘गुगली’ में फंसे क्रिकेटर मोहम्मद शमी! भाई के साथ मिला EC का नोटिस, जानें पूरा मामला

Mohmmad Shami

मोहम्मद शमी

Mohmmad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए मुश्किलेंं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ, जो बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, को चुनाव आयोग (EC) ने नोटिस भेज सुनवाई के लिए बुलाया है. यह मामला विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे SIR से जुड़ा हुआ है.

क्या है पूरा मामला?

शमी और उनके भाई का यह मामला पश्चिम बंगाल में चल रहे SIR से जुड़ा है. चुनाव आयोग के अनुसार, शमी और उनके भाई के ‘गणना प्रपत्र’ में कुछ विसंगतियां पाई गई हैं. मामला मुख्य रूप से प्रोजेनी मैपिंग और सेल्फ-मैपिंग में आ रही तकनीकी खामियों से संबंधित है. बता दें शमी कोलकाता नगर निगम के वार्ड संख्या 93 के मतदाता हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

शमी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं, लेकिन सालों से कोलकाता में रह रहे हैं और वहीं के मतदाता हैं. बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए यह ‘SIR’ प्रक्रिया चला रहा है, जिसमें कई अन्य मशहूर हस्तियां भी आई हैं.

यह भी पढ़ें: “आउट होने से डरें नहीं”, टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या को रिकी पोंटिंग ने दी सलाह, गिल के ना चुने जाने पर कही ये बात

कब होगी पेशी?

शमी को इससे पहले कल सोमवार 5 जनवरी को पेश होना था, लेकिन फिलहाल शमी राजकोट में बंगाल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं. जिसके चलते ने सुनवाई में शामिल नहीं हो सके. शमी ने पत्र लिखकर आयोग को अपने ना मैजूद होने की वजह बताई थी. शमी को 9 से 11 जनवरी के बीच साउथ कोलकाता के जादवपुर इलाके के कार्टजू नगर स्कूल में असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के सामने पेश होना होगा.

Exit mobile version