Vistaar NEWS

Mohammed Shami इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी, Champions Trophy 2025 खेलने पर अभी भी सस्पेंस

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. चोट के कारण टीम से बाहर हुए शमी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है और बंगाल की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शमी की वापसी हो सकती है.

चोट से उबर रहे हैं शमी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ बंगाल की टीम से खेलने के लिए अपनी उपलब्धता जाहिर की है. NCA की मेडिकल टीम शमी की चोट और फिटनेस पर नजर रख रही है. उनके सीधे पैर की एड़ी की सर्जरी हो चुकी है और अब वह एड़ी पूरी तरह से ठीक है. हालांकि, उनके घुटने में अभी भी कुछ परेशानी देखी जा रही है.

शमी ने अपनी चोट के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलते समय भी NCA के फिजियो और ट्रेनर उनकी देखरेख कर रहे थे. मौजूदा संकेत बताते हैं कि उनकी गेंदबाजी पर चोट का कोई असर नहीं पड़ा है और वह तेजी से चोट से उबर रहे हैं. हालांकि, भारतीय टीम में उनकी वापसी NCA की मेडिकल टीम की हरी झंडी मिलने पर ही संभव है.

टीम में हो सकती है वापसी

शमी के फिटनेस स्तर को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, यह पूरी तरह से उनकी फिटनेस और NCA की रिपोर्ट पर निर्भर करता है. भारतीय टीम के चयनकर्ता भी शमी को लेकर सतर्क हैं और उनके प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद Rohit-Virat और गंभीर का भविष्य क्या होगा? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

शमी के बाद जसप्रीत बुमराह भी चोटिल

दूसरी ओर, भारतीय टीम के एक और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की स्थिति भी अनिश्चित बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं ताकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट किया जा सके.

Exit mobile version