Vistaar NEWS

क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ जुड़ पाएंगे Mohammed Shami? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami: माना जा रहा था कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथे-पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं. टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. टीम ने तीन टेस्ट मैच खेल लिए हैं. ऐसी खबरें थीं कि गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए मोहम्मद शमी टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि शमी टीम के साथ नहीं जुड़ पायेंगे.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा है कि मोहम्मद शमी पूरी तरह ठीक हो गए हैं और सर्जरी के बाद उनका रिहैब पूरा हो गया है. लेकिन, शमी की चोट पर मेडिकल टीम नजदीकी नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी.

मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी सभी 9 मैचों में गेंदबाजी की थी. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के साथ जुड़ने की तैयारी भी कर रहे थे और इसको लेकर एक्स्ट्रा बॉलिंग सेशन भी किया था. लेकिन, अब शमी के बायें घुटने में हल्की सूजन देखी गई है. मेडिकल टीम का मानना है कि पहले की तरह लय में आने में शमी को अभी और वक्त लगेगा। ऐसे में शमी का टीम के साथ जुड़ना फिलहाल संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में क्या सुंदर की होगी वापसी? जानिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा ने भी चोट का दिया था हवाला

इसके पहले, कप्तान रोहित शर्मा ने भी साफ किया था कि शमी के लिए टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हैं, ऐसे में उनका टीम में चुनाव मुश्किल है. बता दें कि मोहम्मद शमी 2023 विश्व कप के बाद से ही चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल भी मिस किया था और घरेलू क्रिकेट खेलकर फिटनेस साबित करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, टखने की सर्जरी के बाद पैर में आई सूजन के कारण अभी उनका भारतीय टीम के साथ जुड़ना संभव नहीं लगता है.

Exit mobile version