Vistaar NEWS

“ये तो विराट कोहली का काम है”,अपने निकनेम पर बोले मोहम्मद शमी, जानिए संन्यास पर क्या कहा

Mohmmad Shami and Virat Kohli

मोहम्मद शमी और विराट कोहली

Mohmmad Shami: विराट कोहली को भारतीय टीम में दूसरे खिलाड़ियों के नाम रखने के लिए जाना जाता है. अक्सर टीम के दूसरे खिलाड़ियों के दूसरे नाम सामने आते हैं. इसके पीछ विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया जाता है. ऐसे ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लाला के नाम से जाना जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शमी ने कोहली को अपने नाम के पीछे जिम्मेदार ठहराया है.

कोहली का काम होगा

मोहम्मद शमी से एक इंटरव्यू के दौरान उनके निकनेम को लेकर सवाल किया गया. जिस पर तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे भी नहीं पता कि ये कब परमानेंट हो गया. ये विराट की करतूत है. वो ऐसे ही काम करता है. मैं बस एक दिन सोच रहा था, लाला कैसा नाम है? शाहिद अफरीदी का भी यही नाम था.” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मेरा ये नाम क्यों पड़ा. क्या मैं मोटा हूँ? कुछ लोग ज्वेलरी का काम करते हैं जिन्हें लाला कहते हैं, लेकिन मैं वो भी नहीं करता. मैं भी मोटा नहीं हूँ. लेकिन जब आप टीम में आते हैं, तो आपको कुछ नाम मिलते हैं. अगर आप इस बारे में बहस करने की कोशिश करते हैं, तो टीम में आपको और चिढ़ाते हैं. इसलिए मैंने इसे रहने दिया.”

यह भी पढ़ें: 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की बिडिंग करेगा भारत, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

संन्यास पर भी बोले

इसी दौरान शमी ने संन्यास पर बात करते हुए कहा, “अगर किसी को दिक्कत है, तो मुझे बताइए, क्या मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी? बताइए, मैं किसकी ज़िंदगी का पत्थर बन गया हूँ जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊँ? जिस दिन मैं बोर हो जाऊँगा, मैं चला जाऊँगा. आप मुझे न चुनें, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूँगा. आप मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न चुनें, मैं घरेलू स्तर पर खेलता रहूँगा. मैं कहीं न कहीं खेलता रहूँगा. ये फ़ैसले आपको तब लेने पड़ते हैं जब आप बोर होने लगते हैं. अभी मेरे लिए वो समय नहीं है.”

Exit mobile version