IND vs ENG: आज लंडन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. तीन दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट गवाकर 51 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अब 324 रन से पीछे है. कल दिन की आखिरी गेंद पर एक बार फिर जैक क्रॉली भारतीय टीम का समय बर्बाद करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन यह उनको महंगा पड़ा और मोहम्मद सिराज ने उन्हें योर्कर गेंद से चौंकाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया है.
सिराज ने आखिरी गेंद पर किया शिकार
इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन के आखिर में भारत के 374 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी. बेन डकैट और जैक क्रॉली ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 51 रन की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद मोहम्मद सिराज के ओवर में इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली ने एक बार फिर समय बर्बाद शुरु कर दिया. जिसके बाद ऐसा लगा की भारतीय कप्तान के साथ एक बार फिर उनकी बहस हो जाएगी.
लेकिन गिल ने इस बाद ठंठे दिमाग से काम लिया. उन्होंने अगली गेंद पर एक फिल्डर को पीछे होने का इशारा किया और मोहम्मद सिराज ने इस मौके का फायदा उठा लिया. सिराज ने तेज योर्कर डाली जिसका बल्लेबाज को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था. क्रॉली जो शॉर्ट बॉल की राह देख रहे थे, क्लीन बोल्ड हो गए. सिराज ने भारत को दूसरी पारी में पहली सफलता दिला दी. उनकी इस समझदारी की खूब तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: सचिन का लाइव मैच क्यों नहीं देखते थे सुंदर पिचई? ओवल टेस्ट में खोला राज
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू
