Vistaar NEWS

पूरी दुनिया में थू-थू लेकिन पाक में मोहसिन नकवी को सम्मान, ‘ट्रॉफी चोरी’ के लिए मिलेगा गोल्ड मेडल

Mohsin Naqvi Pakistan Gold Medal Trophy Controversy Asia Cup 2025

एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी

Mohsin Naqvi Trophy Controversy: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चेयरमैन मोहसिन नकवी की पूरी दुनिया में एशिया कप की ट्रॉफी भारत को ना देने पर थू-थू हो रही है. इसके उलट नकवी इसे गर्व की बात समझ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस ट्रॉफी को लेने से इनकार किया तो वे इसे अपने साथ ही लेकर चले गए. दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में जो हुआ वो सभी ने देखा. चिकनी मिट्टी के घड़े की तरह ट्रॉफी अपने साथ ले गए और एसीसी दफ्तर में रख लिया. बेशर्मी की हदें पार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय टीम को ट्रॉफी चाहिए तो वे ACC दफ्तर से ले जा सकते हैं. अब इस हरकत के लिए नकवी को पाकिस्तान में गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा.

स्वर्ण पदक से सम्मानित होंगे नकवी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी को शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एक्सीलेंसी गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ये घोषणा सिंध और कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम अब्बास जमाल ने की है. जमाल की ओर से कहा गया है कि नकवी ने भारत के साथ बढ़ते पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स टेंशन के बीच उनके कार्यों ने देश में गर्व के क्षणों को बहाल किया है. नकवी पीसीबी और एसीसी के प्रमुख होने के साथ-साथ पाक में आंतरिक मंत्री भी हैं.

मोहसिन नकवी की बदजुबानी

एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक टीम को करारी शिकस्त दी थी. इस पर पीएम मोदी ने बधाई दी थी, लेकिन तारीफ नकवी को हजम नहीं हुई. पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में नकवी ने लिखा कि अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना था तो इतिहास में पाकिस्तान के हाथों आपकी अपमानजनक हार दर्ज है. कोई भी क्रिकेट मैच सच्चाई को नहीं बदल सकता है.

ये भी पढ़ें: रूस से S-400 की नई खेप खरीदेगा भारत! ये डिफेंस सिस्टम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बना था देश का ‘रक्षा कवच’

शायद, नकवी भूल गए थे कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाक सेना को नाकों चबाने पर मजबूर किया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया था. चीन से दान में मिले HQ-9 डिफेंस सिस्टम पर भी भारतीय हमलों के सामने पस्त रह गए थे.

Exit mobile version