Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान की हरकरतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान की टीम खेल से भारत की बराबरी नहीं कर पा रही और लगातार उकसाने वाले काम कर रही है.पहले भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 के मैच के दौरान हारिस रऊफ और शाहिवजादा फरहान ने उकसाने वाले इशारे किए थे. अब इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी भी शामिल हो गए हैं. नकवी ने भारत को पोक करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को लेकर बवाल शुरु हो गया है.
नकवी भी नहीं आ रहे बाज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भी टीम के खिलाड़ियों के बाद छोटी हरकत की है. नकवी ने एक्स पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने हाथ से प्लेन गिरने का इशारा करते नजर आ रहे हैं. इसमें वे साउदी के क्लब अल नसर की जर्सी में नजर आ रहे हैं. इस आपत्तिजनक पोस्ट को भारत में हटा दिया गया है. अब देखना होगा की मोहसिन नकवी पर क्या कार्यवाही होती है. क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख होने के साथ नकवी पाकिस्तान के मंत्री भी हैं.
यह भी पढ़ें: Team India Test Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने की शिकायत
BCCI ने बुधवार को ICC में पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. फरहान ने भारत के खिलाफ मैच में गन सेलिब्रेशन किया था. इसके साथ रऊफ ने भारतीय फैंस की ओर विमान गिराने का इशारा किया था. बीसीसीआई ने इन पर आपत्ती जताते हुए आईसीसी से शिकायत की है. इसके बाद अब यह भी देखना होगी की नकवी के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा.
