Asia Cup 2025: कल दूबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. फिर मोहसिन नकवी ट्रॉफी को लेकर ही चले गए और टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के एशिया कप जीतने का जश्न मनाया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग मोहसिन नकवी को ट्रॉफी चोर बता रहे हैं.
मोहसिन नकवी पर लोग तरह-तरह के मीम बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि नकवी चुरा ले गए क्योंकि वे इसे बेच कर आटा-चावल खरीदेंगे. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि नकवी ट्रॉफी के साथ लाहौर में विक्ट्री परेड की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ आरसीबी के मिस्टर नैग्स का एक पुराना वीडियो भी इस मौके पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे आईपीएल ट्रॉफी चुराते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो आरसीबी के ट्रॉफी जीतने के पहले का है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में Haris Rauf की जमकर हुई धुलाई, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- प्रमोट करके पाक का फील्ड मार्शल बनाओ
