Vistaar NEWS

DPL 2025 में छाया इस सांसद का बेटा, दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ 7 छक्के और 7 चौकों के साथ जड़ दिया शतक

DPL 2025

सार्थक रंजन

DPL 2025: कल डीपीएल में न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच दमदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में बिहार से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने शतकीय पारी खेली. इस पारी में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए सार्थक ने 7 छक्के और 7 चौकों के साथ 58 गेंदों में 100 रन का पारी खेली. लेकिन सार्थक की इस पारी का टीम को फायदा नहीं हुआ. क्योंकि न्यू दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से मात दे दी.

टीम को दिलाई दमदार शुरुआत

सार्थक की टीम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. सार्थक टीम की शुरुआत के लिए उतरे और पहले विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद सार्थन ने रनों की गति को बनाए रखा. उन्होंने 100 रन की पारी के साथ टीम के स्कोर को 199 रन तक पहुंचा दिया. इस साल सार्थक का लीग में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने लीग में खेले 8 मैचों में 349 रन बनाए हैं. लीग के ऑक्शन के दौरान सार्थक रंजन को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 12 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें: Diamond League: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, जीता तीसरा सिल्वर

पेश की आईपीएल के लिए दवेदारी

इस दमदार प्रदर्शन के बाद सार्थन रंजन ने आईपीएल के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. सार्थक लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके चलते वे आईपीएल टीमों की नजक में आकर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में नजर आ सकते हैं. लेकिन इसके बाद सार्थक को अब घरेलू सीजन में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखना होगा.

Exit mobile version