Vistaar NEWS

IPL से पहले ‘एनीमल’ अवतार में दिखे MS Dhoni, वांगा के साथ मिलकर खूब मचाया धमाल

MS Dhoni

एमएस धोनी

IPL 2025: आईपीएल के 18वां सीजन अब बस 4 दिन बाद शुरु होने जा रहा है. पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता माइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. नए सीजन से पहले एमएम धोनी एक एड में फिल्मी अंदाज में नजर आए हैं. धोनी के साथ इस एड में मशहूर डायरैक्टर संदीप वांगा रेड्डी भी नजर आ रहा है. इस एड में माही ने फिल्म एनीमल के कई सीन क्रिएट किए हैं. जो फैंस को खूब पंसद आया है.

धोनी बने ‘एनीमल’

इस एड में धोनी और वांगा दोनों नजर आए हैं. एड में वांगा ने अपनी फिल्म एनीमल के कई सीन्स को माही के साथ बनाया है. धोनी एड में रणवीर कपूर के एनीमल फिल्म के किरदार रणविजय सिंह का किरदार निभाया है. पहले ही सीन में धोनी गैंगस्टर अंदाज में सूट पहने गाड़ी से उतरते हैं. साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्युजिक बज रहा होता है. धोनी रणवीर की तरह सड़क पार करते हैं. लेकिन उन के साथ एक इलैक्ट्रिक साइकल होती है. इसके बाद वांग कट बोलते हैं और तारीफ करते हुए धोनी के पास आते हैं. फिर जोर से सीटी बजाते हैं. इसके बाद माही फिल्म का मशहूर डायलोग ‘सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं’ बोलते हैं.

यह भी पढ़ें: “लंबे समय तक रहेंगे कप्तान” RCB Unbox Event में रजत पाटीदार को लेकर Virat Kohli ने कही बड़ी बात

नए सीजन की तैयारियों में लगे हैं माही

धोनी अभी 2025 आईपीएल सीजन की तैयारियों में लगे हैं. धोनी अब तक सीएसके के लिए 15 सीजन खेल चुके हैं और इस साल 16वां होगा. ऐसी खबरेों हैं कि धोनी का ये सीजन आखिरी हो सकता है. पिछले कुछ सालों से ऐसी हर आईपीएल के पहले कहा जा रहा है लेकिन इस बार धोनी वन लास्ट टाइम वाली टी शर्ट पहन कर चैन्नई पहुंचे थे. जिससे अटकलें तेज हो गई हैं.

Exit mobile version