Vistaar NEWS

CSK vs KKR: चेपॉक में जब धोनी से मिले ब्रावो, थाला ने अपने पुराने साथी को बता दिया ‘गद्दार’, वीडिया वायरल

DJ Bravo and MS Dhoni

डीजे ब्रावो और एमएस धोनी

CSK vs KKR: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला जाएगा. मैच से पहले जब दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए मैदान पर पहुंचा तो केकेआर के मेंटॉर डीजे ब्रावो और चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी की मुलाकात हुई. इस दौरान धोनी ने ब्रावो को ‘गद्दार’ कह दिया. इसके बाद वहां आसपास मौजूद खिलाड़ी हंसने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘गद्दार आ गया’-धोनी

मैच से पहले दोनों टीमें मैदान में तैयारी कर रही थी. चेन्नई के कप्तान नेट्स धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी केकेआर के मेंटॉर डीजे ब्रावो उनकी ओर जाते हैं. जब ने जडेजा के गले मिलते हैं. तो धोनी कहते हैं कि ‘गद्दार’ आ गया. इस बात को सुनकर जडेजा सहित वहां मौजूद दूसरे खिलाड़ी भी हंस लगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुलाकात का वीडियो अपने एक्स पर पोस्ट किया.

धोनी और ब्रावो की दोस्ती काफी पुरानी है. जब भी धोनी को मौका मिलता है तो वे ब्रावो की टांग खींचने से पीछे नहीं हटते. केकेआर के मेंटॉर डीजे ब्रावो लंबे समय तक सीएसके के गेंदबाजी अटैक का हिस्सा रहे हैं. ब्रावो ने धोनी की कप्तानी में टीम के साथ 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: आज चेन्नई में सीएसके और केकेआर की भिड़ंत, दो साल बाद माही करेंगे कप्तानी, इस टीम का पलड़ा भारी

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

केकेआर: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली/स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Exit mobile version