Happy Birthday MS Dhoni: आज दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का बर्थ डे है. धोनी क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी ने अपने करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव सा लगता है. आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही अनूठे और अछूते रिकॉर्ड्स के बारे में:
जीती तीनों ICC ट्रॉफियां
यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक बनाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई. क्रिकेट इतिहास में किसी भी दूसरे कप्तान ने यह कारनामा नहीं किया है.
सबसे ज्यादा स्टंपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड
विकेट के पीछे धोनी की फुर्ती किसी से छिपी नहीं है. उनकी ‘बिजली सी तेज़’ स्टंपिंग ने कई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (195) का वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है. इसमें टेस्ट में 38, वनडे में 123 और टी20I में 34 स्टंपिंग शामिल हैं.
विकेटकीपर के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर
साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में खेली गई उनकी नाबाद 183 रनों की पारी आज भी वनडे क्रिकेट में किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इसके अलावा उन्होंने वनडम क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ है. जबकि उन्होंने अपने पूरे करियर में मिचले क्रम में बल्लेबाजी की है.
वनडे में सबसे ज्यादा ‘नॉट आउट’ का रिकॉर्ड
धोनी ने अपने वनडे करियर में 84 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यह आंकड़ा उनकी फिनिशिंग क्षमता को दर्शाता है. खासकर लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने कई बार टीम को जीत दिलाई है और खुद नाबाद रहे हैं. इसलिए उन्हें बेस्ट फिनिशर का टाइटर भी मिला हुआ है.
छक्के से मैच जिताने का रिकॉर्ड
धोनी ने अपने करियर में 9 बार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है, जो सबसे ज्यादा है. जिसमें 2011 विश्व कप का फाइनल छक्का सबसे यादगार है, जिसने भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.
