MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के थाला महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह तस्वीर न केवल फैंस को हैरान कर रही है, बल्कि क्रिकेट जगत में एक बड़ी बहस छेड़ दी है. क्या धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर किसी और टीम में जा रहे हैं?
मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखे धोनी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एम एस धोनी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस की सफेद प्रेक्टिस जर्सी में धोनी को देखना फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि उन्हें हमेशा से ही सीएसके की पीली जर्सी में देखा गया है. एमआई और सीएसके की आईपीएल राइवलरी से तो सभी वाकिफ हैं. ऐसे में धोनी का दूसरी टीम की जर्सी में नजर आना, चेन्नई के फैंस को रास नहीं आ रहा है.
THALA MS DHONI IN MI JERSEY LOGO 😭 pic.twitter.com/NsgtLqMHLk
— Prakash (@definitelynot05) October 7, 2025
CSK के साथ धोनी का अटूट रिश्ता
धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का रिश्ता सिर्फ एक खिलाड़ी और टीम का नहीं, बल्कि एक इमोशन का रहा है. धोनी आईपीएल के पहले सीज़न (2008) से ही सीएसके के कप्तान रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. चेन्नई के फैंस उन्हें ‘थाला’ के नाम से पुकारते हैं और उनका टीम के प्रति समर्पण किसी से छिपा नहीं है. यह लगभग असंभव है कि धोनी अपने आईपीएल करियर के अंतिम चरण में सीएसके को छोड़कर किसी और टीम की जर्सी पहनें.
यह भी पढ़ें: वार्म-अप मैच में Prithvi Shaw ने खोया आपा, मुंबई के खिलाड़ी मुशीर खान के पीछे बैट लेकर दौड़े, देखें Video
