MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली, हमेशा से ही एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार दिखाते आए हैं. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की तारीफ करने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एमएस धोनी ने अपने दिल की बात कहते हुए विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. धोनी ने बातचीत के दौरान कोहली को एंटरटेनिंग बताया.
वह बहुत अच्छा गाते हैं
यह वीडियो चेन्नई के एक इवेंट का बताया जा रहा है. इस वीडियो में धोनी एक इवेंट के दौरान होस्ट के सवालों के जबाव देते नजर आ रहे हैं. जहां होस्ट एम एस धोनी से विराट कोहली को लेकर सवाल किया. जिस पर धोनी ने कोहली को एंटरटेनिंग बताते हुए कहा, “वह बहुत अच्छा गाते हैं, अच्छे सिंगर हैं. वह डांसर भी बहुत अच्छे हैं. वह नक़ल भी काफी अच्छी उतारते हैं. वह जब मूड में होते हैं तो बहुत एंटरटेनिंग होते हैं.” उनके इस जबाव के बाद वहां मौजूद लोगों ने खूब शोर भी मचाया. बता दें कि जब इस इवेंट के लिए धोनी चेन्नई पहुंचे थे, तो एयरपोर्ट पर भीड़ जमा हो गई थी.
MS Dhoni – "Virat Kohli is the ultimate entertainment package". 😂❤️pic.twitter.com/hC8YXgySea
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2025
यह भी पढ़ें: BCCI को बड़ी राहत, RTI के दायरे से बाहर होगा, जानिए खेल मंत्रालय ने क्यों लिया ये फैसला
धोनी और कोहली का रिश्ता सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है. इन दोनों ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है. धोनी की कप्तानी में कोहली ने कई यादगार पारियाँ खेलीं और बाद में कोहली ने भी धोनी के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण मैच जीते. इन दोनों के बीच का तालमेल और सम्मान हमेशा से ही देखने लायक रहा है.
