Vistaar NEWS

“पापा से डर बहुत लगता था…” राज शमानी के पॉडकास्ट में MS Dhoni ने खोले कई राज, बेस्ट ओपनिंग पेयर पर कही ये बात

MS Dhoni

एम एस धोनी

MS Dhoni: हाल ही में भारत के सबसे सफल कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का पॉडकास्ट रिलीज हुआ है. यह पॉडकास्ट ‘फिगरिंग आउट’ के होस्ट राज शमानी के साथ आया है. एम एस धोनी ने अपने पॉडकास्ट डेब्यू पर अपने बचपन से लेकर टीम इंडिया में खेलने तक के बारे में बात की. राज ने धोनी से पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल पूछा जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. राज ने माही से उनकी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन बनाने को कहा. लेकिन धोनी ने इस सवाल को घुमा दिया.

कौन हैं बेस्ट ओपनर?

माही ने इस पॉडकास्ट के दौरान सचिन, सहवाग और गांगुली को बेस्ट ओपनर बताया. इसके बाद राज ने धोनी को ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन बनाने को कहा जिस पर धोनी ने कहा, “मुझे खिलाड़ियों को जब चुनने को कहा जाता है तो मैं इससे पीछे हट जाता हूं, जो टीम में नहीं है वो आपके लिए क्या परफॉर्म कर पाएंगे”. धोनी ने राज के इस सवाल कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया. इसके बाद राज ने कहा कि चलिए ओपनिंग पेयर, बेस्ट गेंदबाज और एक ऑलराउंडर बताइए.

इसके बाद धोनी ने सचिन, सहवाग और गांगुली को बेस्ट ओपनर बताया. उन्होंने कहा, “देखिए, जब आप उन्हें खेलते हुए देखते हैं, तो आपको लगता है कि उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता. लेकिन क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. सबसे अच्छा ओपनर चुनना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने उन्हें खेलते हुए देखा है. देखिए, जब युवी 6 छक्के लगा रहा था, तो मुझे किसी और को देखने की जरूरत नहीं पड़ी. मैं एक खिलाड़ी को क्यों चुनूं? ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने टीम के लिए कई मैच जीते हैं.”

“पापा से लगाता था डर”

माही ने आगे अपनी जर्नी पर बात करते हुए कहा, “जब मैं स्कूल में था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिए खेलूंगा. स्कूल में टेनिस बॉल से खेलता थे और तब मैं बॉलिंग करता था, उस समय मैं बहुत छोटा और दुबला-पतला था. मैं हमेशा मैं अपने से सीनियर लोगों के खिलाफ क्रिकेट खेलता था. मेरी उम्र के बहुत कम लड़के थे जो क्रिकेट खेलते थे. इसलिए अपने से सीनियर लोगों के साथ क्रिकेट खेलने से मुझे मदद मिली. मैं अपने पिता से बहुत डरता था. वह हमेशा समय के पाबंद रहते थे. मैं भी अपने पिता जैसा ही हूँ.”

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत, CoE ने बुमराह को फिट घोषित किया, जल्द खेलेंगे मैच

Exit mobile version