IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का एक्शन जल्द ही शुरु होने जा रहा है. नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के साथ होगी. इस सीजन एक बार फिर सबकी नजरें माही पर होंगी. हर साल की तरह इस साल भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धोनी का आखिरी साल हो सकता है. लेकिन खुशी की बात ये है कि थाला इस बार फिर मैदान पर दिखेंगे और अपने बल्ले का जादू दिखाएंगे. खास बात ये है कि इस बार माही एक अन्कैप्ड खिलाड़ी के तौर खेलते नजर आएंगे. माही इस बार भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
सबसे सफल विकेटकीपर
एमएस धोनी अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी धारदार विकेटकीपिंग के लिए भी जाने जाते हैं. धोनी अब तक अपने आईपीएल करियर में 190 कैच या स्टंपिंग से डिस्मिसल कर चुके हैं. अगर वे इस साल 10 और कर लेते हैं तो 200 डिस्मिसल करने वाले पहले विकरेटकीपर बन जाएंगे. एक्टिव विकेटकीपर्स में धोनी के पीछे 95 डिस्मिसल के साथ पंत हैं.
चैन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन
चैन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक सबसे ज्यादा 4,687 रन सुरेश रैना ने बनाए हैं. इस साल धोनी इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे. धोनी ने अब तक चैन्नई के लिए 4,669 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए धोनी को 18 रन की जरूरत है. 18 रन बनाते ही वो चैन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
सबसे ज्यादा उम्र में फिफ्टी
धोनी इस साल 43 साल की उम्र में आईपीएल खेलेंगे. उनके पास एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. ये रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा उम्र में फिफ्टी जड़ने का. फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम है. उन्होंने साल 2013 में 31 साल 181 दिन की उम्र में आरसीबी के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल नहीं! दिल्ली कैपिटल्स ने इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज को बनाया अक्षर पटेल का डिप्टी