MS Dhoni: रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. एक्टर आर. माधवन ने 7 सितंबर को अपने अकाउंट से एक टीजर शेयर किया, जिसे उन्होंने आने वाली फिल्म द चेज बताया. लेकिन इसमें महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री ने सभी चौंका दिया. धोनी इसमें एक टास्क फोर्स ऑफिसर के किरदार में दुश्मनों पर गोलियां बरसाते नजर आए. इस वीडियो में माधवन ने कैप्शन लिखा, “एक मिशन. दो जांबाज. तैयार हो जाइए- एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है. द चेज- टीजर आउट नाउ.’
क्या धोनी कर रहे हैं एक्टिंग डेब्यू?
टीजर में धोनी और माधवन को “दो जांबाज” के तौर पर पेश किया गया है. दोनों एक खास मिशन पर साथ दिखते हैं. जहां धोनी को “द कूल हेड” यानी दिमाग से सोचने वाला और माधवन को “द रोमांटिक” यानी दिल से फैसले लेने वाला किरदार दिया गया. इस जोड़ी को एक्शन-थ्रिलिंग अंदाज में दिखाया गया है. काला चश्मा लगाए धोनी और माधवन जबरदस्त अंदाज में दुश्मनों पर फायरिंग करते दिख रहे हैं.
फैंस में बढ़ा कंफ्यूजन
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. फैंस धोनी के इस लुक को देखकर रोमांचित हो उठे, लेकिन साथ ही सवाल भी उठने लगे. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में पूछा—”क्या ये फिल्म है, वेब सीरीज है या सिर्फ कोई ऐड कैंपेन?” टीजर में सिर्फ कमिंग सून लिखा गया है, रिलीज डेट या फॉर्मेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई.
यह भी पढ़ें: Hockey Asia Cup 2025: चीन को रौंदकर भारत ने फाइनल में बनाई जगह, अब इस टीम से होगा सामना
