Vistaar NEWS

IND vs New Zealand: नागपुर टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया, अभिषेक-रिंकू की विस्फोटक पारी

In the Nagpur T20 match, India defeated New Zealand by 48 runs.

भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया

IND vs New Zealand T20: भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से करारी शिकस्त दी है. भारत ने बुधवार (21 जनवरी) को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में हुए मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 239 रनों का टारगेट दिया था. टारगेट का पीछा करते हुए कीवी खिलाड़ियों ने सात विकेट गंवाकर 190 रन बनाए.

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाए थे. ये टी-20 इंटरनेशनल में इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भारत ने फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा था. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने 35 गेंदों में 84 रन बनाए. बल्लेबाज अभिषेक ने पारी में पांच चौके और छक्के लगाए. कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए. रिंकू ने 20 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईशान किशन ने 5 गेंदों में 8 रन बनाए. संजू सैमसन का बल्ला भी कमाल नहीं कर सका. शिवम दुबे 9, अक्षर पटेल ने 5 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रन ही बनाए.

ये भी पढ़ें: ICC की मीटिंग में 14 देशों ने बांग्लादेश के खिलाफ की वोटिंग, भारत में नहीं खेले मैच तो टी20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर

शिवम और वरुण ने दो-दो विकेट झटके

टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने गेंदों में 39 रन बनाए. चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. रचिन रविंद्र ने एक रन बनाया जबकि ओपनर डेवोन और क्रिस्टियन क्लार्क का खाता भी नहीं खुल सका. डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 28 रन और कप्तान मिचेल सेंटनर 13 गेंदों में 20 रन बनाए. बॉलर वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट झटके. वहीं हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

Exit mobile version