Vistaar NEWS

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का बदला नाम, अब इन खिलाड़ियों के नाम से जानी जाएगी

James Anderson and Sachin Tendulkar

जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमें इस सीरीज के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. 2007 से भारत-इंग्लैंड सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब इसके नाम में बदलाव देखने को मिला है. अब इस ट्रॉफी को सचिन तेंदुलकर और जैम्स एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा. इस दौरे के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स – कप्तान, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप विनर ये श्रीलंकाई खिलाड़ी पाया गया मैच फिक्सिंग का दोषी, IPL में इस टीम का रहा था हिस्सा

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज़

20-24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई 2025 – दूसरा रोथसे टेस्ट, एजबेस्टन
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – 5वां रोथसे टेस्ट, किआ ओवल

Exit mobile version