Vistaar NEWS

IPL 2025 Final: ‘भारत माता की जय’ से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने बांधा समां

IPL Closing Cermeony

शंकर महादेवन (फोटो-IPL)

IPL 2025 Final: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. टॉस से पहले 18वें सीजन की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. इसमें मशहूर गायक शंकर महादेवन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सेना के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस दौरान पूरा स्टेडियन ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में क्लोजिंग सेरेमनी में खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान मैदान में अलग ही ऊर्जा भर गई. शंकर महादेवन के साथ उनके बेटे शिवम और सिद्धार्थ ने देशभक्ति भरे गानों से समां बांध दिया. उनके साथ स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस ने मैं रहुं या न रहुं के बोल गाए. इस दौरान स्टेडियम में माहौल देखने लायक था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final: विराट का ’18’ वाला कनेक्शन, संयोग जो बना सकते हैं RCB को चैंपियन!

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

Exit mobile version