Vistaar NEWS

Champions Trophy: मेजबान पाकिस्तान हुआ बाहर तो इस पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी दो टीमों के बीच होगा खिताबी मुकाबला

Pakistan Cricket Team

ICC Champions Trophy 2025 की मेजबान पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर

Champions Trophy: सोमवार, 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (NZ vs BAN) के बीच Champions Trophy 2025 का मुकाबला खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया. बांग्लादेश की इस हार से अब ICC Champions Trophy 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान की इस हार के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफइनल में पहुंच चुकी है.

बता दें कि न्यूजीलैंड ने अब तक दो मैच खेले और दोनों ही जीती हैं. वहीं, भारत ने भी अपने दोनों मैच अबतक जीत लिए हैं. अब अगर Group A के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कीवी टीम बेहतर रन रेट के साथ नंबर वन पर है. तो दूसरे नंबर पर भारतीय टीम मौजूद है. इसी बीच अब Group B में वो दो टीमों कौन सी होंगी, इसका फैसला आने वाले कुछ मैचों के बाद होगा.

फाइनल मैच को लेकर पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी

सेमीफइनल के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच होगा यह अभी क्लियर नहीं है. लेकिन अब फाइनल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भविष्यवाणी की है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर नासिर हुसैन ने भविष्यवाणी की है कि भारत और न्यूजीलैंड ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होगी. नासिर हुसैन फाइनल मैच के लिए पहली टीम के तौर पर भारत को चुना है तो वहीं दूसरी टीम के तौर पर उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को चुना है.

पूर्व कप्तान को लगता है कि इस बार न्यूजीलैंड टीम करिश्मा करेगी और फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से साथ बात करते हुए कहा- ‘भारत की टीम शानदार है और खतरना है, भारतीय टीम फाइनल में पहुंच रही है. वहीं, इस बार मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड टीम दूसरी टीमों से बेहतर है और वह कमाल का खेल दिखा रही है. मैं फाइनलिस्ट के तौर पर भारत और न्यूजीलैंड को चुनूंगा. देखते आगे क्या होता है.’

यह भी पढ़ें: भागलपुर के मंच से PM Modi ने फूंका बिहार चुनाव का बिगुल, लालू पर साधा निशाना, बोले- जो पशुओं का चारा खा जाए…

कब है सेमीफइनल और फाइनल?

मालूम हो कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. जबकि, चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि नासिर हुसैन ने जिन दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है, क्या वो दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी या नहीं.

Exit mobile version