Vistaar NEWS

“…राजनीति को नहीं दूंगा हवा”, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू यूट्यूब के साथ करेंगे नई पारी की शुरुआत, फिटनेस का देंगे मंत्र

Navjot Singh Sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू

Navjot Singh Sidhu: पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अब अपने जीवन में नई शुरुआत करने जा रहे है. सिद्धू ने आज ऐलान किया कि वे एक नए यूट्यूब चैनल की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने चैनल “नवजोत सिद्धू ऑफिशियल” पर अपने जीवन, क्रिकेट और फिटनेस के बारे में बातचीत करेंगे.

‘राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा’

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बात का ऐलान अमृतसर में घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक शायरी के साथ इस बात की घोषणा की. सिद्धू ने कहा, “कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा.” इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मौजूद थी.

यह भी पढ़ें: IPL में रोबोट का नाम ‘चंपक’ रखने पर मुश्किल में BCCI, इस मैगजीन की अर्जी पर दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस

सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू उनके यूट्यूब चैनल को डायरैक्ट करेंगी. सिद्धू ने आगे कहा कि मैं आत्मनिर्भर होकर अपनी बात रखूंगा. किसी चीज की कोई पाबंदी नहीं होगी. इस चैनल पर मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा. अपने जीवन के बारे में फिटनेस के बारे में बातचीत करूंगा.

Exit mobile version