Vistaar NEWS

Neeraj Chopra Honor: आर्मी के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्मानित

neeraj chopra lieutenant colonel indian army honor

नीरज चोपड़ा को सम्मानित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Neeraj Chopra Indian Army Honor: नई दिल्ली में 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित एक विशेष पिपिंग समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित किया. इस अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे. समारोह के दौरान रक्षा मंत्री ने नीरज और उनके परिवार से बातचीत की और उन्हें दृढ़ता, समर्पण और देशभक्ति की सच्ची भारतीय भावना का प्रतीक बताया.

नीरज ने सशस्‍त्र बलों का बढ़ाया गौरव

नीरज चोपड़ा की यह मानद नियुक्ति भारत के राजपत्र के अनुसार 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी मानी गई है. 2016 में भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स में नायब सूबेदार के रूप में शामिल हुए नीरज ने एथलेटिक्स में अपने असाधारण प्रदर्शन से देश और सशस्त्र बलों का गौरव बढ़ाया है. हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव में 24 दिसंबर 1997 को जन्मे नीरज ने अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भारत की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.

टोक्‍यो ओलंपिक में जीता था स्‍वर्ण पदक

नीरज चोपड़ा भारत के पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं जिन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में रजत पदक और 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा. इसके अलावा वे एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और डायमंड लीग में भी कई बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं. उनका 90.23 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो (2025) भारतीय खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज है.

अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए नीरज को पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, परम विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं. सेना में सेवा के दौरान उन्हें 2021 में सूबेदार और 2022 में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया था.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में रहे आठवें स्‍थान पर

हाल ही में नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करने में असफल रहे और 84.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे. प्रतियोगिता के बाद उन्होंने कहा कि पीठ की हल्की समस्या के कारण वे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से चूक गए, लेकिन उन्होंने इसे खेल का हिस्सा बताया. अब उनकी निगाहें अगले वर्ष होने वाले एशियाई खेलों पर हैं, जहां वे स्वर्ण पदक की दौड़ में पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी टक्कर लेने के लिए तैयार हैं.

Exit mobile version