Paris Diamond League: भारत के स्टार जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 की मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया है. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इस स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. पेरिस में शुक्रवार को हुए इवेंट में नीरज ने जर्मनी के जूलियन वेबर को पीछे छोड़ दिया.
पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर से पराजित होने वाले नीरज ने पेरिस ने जर्मन खिलाड़ी से हिसाब चुकता कर लिया है. नीरज ने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि जूनियन वेबर 87.88 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. साल 2025 में नीरज का यह बड़ा खिताब है.
नीरज चोपड़ा ने अपने पहले अटेम्प्ट में 88.16 मीटर का थ्रो किया और यह इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पर्याप्त साबित हुआ. इस थ्रो के साथ नीरज अंत तक लीड बनाए रखने में कामयाब रहे. नीरज ने दूसरे प्रयास में 85.10 मीटर फेंका जबकि, तीसरा, चौथा और पांचवां अटेंप्ट फाउल करार दिया गया. फिर उन्होंने छठे अटेम्प्ट में 82.89 मीटर का थ्रो किया.
हार का लिया बदला
दोहा डायमंड लीग 2025 में 16 मई को नीरज ने सिल्वर जीता था. इस इवेंट में जूलियन वेबर ने आखिरी थ्रो 91.06 मीटर का फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. हालांकि, नीरज ने पहली बार 90 मीटर दूर भाला फेंका था, लेकिन वह जूलियन को पीछे छोड़ने के लिए काफी नहीं था. नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
इसके पहले भी जूलियन वेबर ने 23 मई को पोलैंड में जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी नीरज को हराया था. लेकिन, अबकी पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने जूलियन को पीछे छोड़कर दोनों हार का हिसाब चुकता कर दिया है.
