Diamond League: भारत को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया है. स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में खेली जा रही डायमंड लीग में चोपड़ा ने 85.01 मीटर के थ्रो के साथ लगातार तीसरा सिल्वर मेडल जीता. इससे पहले चोपड़ा ने 2023 और 2024 में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.51 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे नीरज
फाइनल नीरज चोपड़ा के लिए काफी चुनौतियों से भरा रहा. वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने कहा, “आज का दिन थोड़ा मुश्किल था.” नीरज का प्रदर्शन उनकी सामान्य लय से कुछ अलग था, क्योंकि उनके छह प्रयासों में से तीन फाउल थे. उन्होंने अपने पहले प्रयास में 84.35 मीटर का थ्रो किया, इसके बाद दूसरे में 82.00 मीटर का थ्रो किया. इसके बाद उनके लगातार तीन प्रयास फाउल रहे, जिससे उनकी स्थिति और भी मुश्किल हो गई.
डायमंड लीग में दमदार रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा का इस प्रतियोगित में शानदार रिकॉर्ड है. यह सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा की निरंतरता का प्रतीक है. 2022 में डायमंड लीग चैंपियन बनने के बाद से, वह लगातार 2023, 2024 और अब 2025 में दूसरे स्थान पर रहे हैं. यह उनकी अद्भुत क्षमता को दर्शाता है कि वह खराब दिन होने पर भी पोडियम पर जगह बना सकते हैं. लेकिन लगातार दूसरा स्थान उनके मनोबल पर असर डाल सकता है.
यह भी पढ़ें: रोजर बिन्नी का इस्तीफा, राजीव शुक्ला बने BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष, रिपोर्ट में दावा
