Vistaar NEWS

बेंगलुरु में होने वाले NC Classic में दुनिया भर के एथलीट बिखेरेंगे जलवा, नीरज चोपड़ा हैं फेवरेट

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra: बेंगलुरु में कल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का एनसी क्लासिक इवेंट शुरु होगा. चोपड़ा के इस प्रतियोगिता में उनके साथ कई चिर प्रतिद्वंदी भी देखने को मिलेंगे. नीरज चोपड़ा इस इवेंट का आयोजन JSW स्पोर्ट्स, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) और विश्व एथलेटिक्स के साथ मिलकर कर रहे हैं. इस प्रतियोगित में दुनिया के कई बड़े एथलीट अपना खेल दिखाते नजर आएंगे.

नीरज चोपड़ा हैं फेवरेट

नीरज को इस इवेंट में थॉमस रोहलर (जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका) चुनौती देने वाले प्रमुख खिलाड़ी हैं. वहीं, रोहलर और येगो हाल के दिनों में अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. हालांकि, इस साल भाला फेंक में 90 मीटर हिट करने के बाद नीरज चोपड़ा को भी एक बड़े फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने इसी साल दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की दुरी को पार किया था.

पंचकुला से बेंगलुरु हुआ शिफ्ट

यह इवेंट बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में शनिवार 6 बजे से शुरु होगा. जहां दुनियाभर के कई बड़े एथलीट नीरज से साथ नजर आएंगे. इसके अलाबा कई उभरते हुए भारतीय एथलीट इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. यह आयोजन पहले 24 मई हरियाणा के पंचकुला में आयोजिता हो रहा था. लेकिन, ब्रॉडकास्टिंग के लिए पर्याप्त संसाधन न होने के कारण इस बेंगलुरु में शिफ्ट कर दिया गया. इसके अलाबा भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते भी इसे एक बार स्थगित कर दिया गया था.

“ऐसा आयोजन मेरा सपना था”

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक इवेंट पर कहा, ‘ऐसी प्रतियोगिता भारत में करना मेरा एक सपना था जो अब पूरा हो रहा है.मैं बहुत उत्साहित हूं. मैंने देश के लिए ओलंपिक और अन्य पदक जीते हैं. अब इस आयोजन के माध्यम से मैं भारतीय एथलेटिक्स, खिलाड़ियों और प्रशंसकों को कुछ वापस दे रहा हूं.’

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में जमकर बोला शुभमन गिल का बल्ला, तोड़ दिए कोहली और गावस्कर के रिकॉर्ड्स

Exit mobile version