Vistaar NEWS

New Cricket Format: क्रिकेट में अब नया फॉर्मेंट! देखने को मिलेगा टेस्ट और टी20 का कॉम्बो, लीग से जुड़े कई दिग्गज

New Cricket Format

क्रिकेट में आया नया फॉर्मेट

New Cricket Format: इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल केवल तीन फॉर्मेट खेले जाते हैं. वहीं, टी10 और द हंड्रेड जैसी लीगों ने भी फैंस के दिन में जगह बनाई है. समय के साथ किसी खेल में बदलवा देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसा ही अब होने जा रहा है. क्रिकेट को नया फॉर्मेट मिलने जा रहा है. इस नए फॉर्मेट में टेस्ट और टी20 का मिश्रण देखने को मिलेगा. जो फैंस के एक नया अनुभव होगा. इसे टेस्ट ट्वेंटी के नाम से बुलाया जा रहा है.

टेस्ट और टी20 का होगा मेल

इस नए फॉर्मेट में टेस्ट और टी20 का मिश्रण देखने को मिलेगा. इसमें टेस्ट मैच की स्ट्रेटरजी और टी20 मैच की स्पीड एक ही जगह देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट में मैच 80-80 ओवर के होंगे, जिसमें हर टीम 20-20 ओवर की दो पारियां खेलेगी. यानी हर टीम को कुल 40 ओवर खेलने का मौका मिलेगा. यह मैच टी20 की तरह एक ही दिन में पूरा हो जाएगा. इसके बाद टेस्ट मैच की तरह दोनों पारियों के प्रदर्शन के आधार पर नतीजा आएगा.

टूर्नामेंट से दिग्गज खिलाड़ी जुड़े

जल्द ही इस फॉर्मेंट पर एक टूर्नामेंट खेला जाएगा. जिसमें युवा खिलाड़ी (अंडर-19) खेलते नजर आएंगे. वहीं, इस लीग से कई बड़े क्रिकेट दिग्गज भी जुड़े हैं. भारत के हरभजन सिंह, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड को लीग के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है. इनके आने से लीग को फायदा होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli का क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, क्या वनडे से रिटायरमेंट की अफवाहों का मिला जवाब?

Exit mobile version