New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम अगले महीने 3 वनडे और 5 टी20 मैचों के सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी. इस दौरे के लिए कल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 टीमों का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर न्यूजीलैंड की कमान दो अनुभवी ऑलराउंडरों के हाथों में होगी. टी20 टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर और वनडे टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में होगी.
इस दौरे पर न्यूजीलैंड के कुछ दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. इनमें सबसे बड़ा नाम केन विलियमसन का है, जो टीम के साथ भारत का दौरा नहीं करेंगे. इसके साथ टॉम लैथम, रचिन रवींद्र और जैकब डफी भी वनडे टीम में शामिल नहीं होंगे. यह टी20 सीरीज दोनों टीम के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप से अहम होने वाली है.
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीमें
वनडे टीमः माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फॉल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.
टी20 टीमः मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विजय हजारे में आज दिखेगा कोहली का जलवा, 15 साल बाद वापसी में बना सकते हैं ये बडा रिकॉर्ड
भारत दौरे का शेड्यूल
11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर
21 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
