IND vs ENG: आज लंडन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. दो दिन के खेल के बाद भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट गवाकर 189 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान गिल और जायसवाल क्रीज पर जमे हुए हैं. लेकिन नाइट वॉचमैन आकाश दीप ने अपनी दमदार पारी से सबको चौका दिया है. उन्होंने 12 चौकों के साथ 66 रन की पारी खेली है.
दूसरे दिन के आखिर में नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे आकाश दीप ने अपनी काम किया. इसके बाद आत शुरु से दमदार बल्लेबाजी की और मैदान पर चारो-ओर शोट्स खेले. इस फिफ्टी के साथ वो 14 साल के बाद फिफ्टी लगाने वाले पहले नाइट वॉचमैन बन गए हैं. उनसे पहले साल 2011 में अमित मिश्रा ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 84 रन की पारी खेली थी.
Akash Deep – how good with the bat! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
6⃣6⃣ Runs
9⃣4⃣ Balls
1⃣2⃣ Fours
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/GX2v9gCZux
2000 के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (नाइट-वॉचमैन)
84- अमित मिश्रा बनाम इंग्लैंड
66- आकाश दीप बनाम इंग्लैंड
50- अमित मिश्रा बनाम बांग्लादेश
46- इरफान पठान बनाम ऑस्ट्रेलिया
43- मुरली कार्तिक बनाम बांग्लादेश
यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होकर टूट गए थे Yuzvendra Chahal, तलाक पर अब बोले- ‘मैं सुसाइड करना चाहता था’
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू
