Vistaar NEWS

तैराकी में नोएडा के जय स्पोर्ट्स अकादमी का जलवा, 25 गोल्ड के साथ 40 मेडल जीतकर पानी में लगाई आग!

Jay Sports Academy

जीत के बाद जश्न मनाते बच्चे

Jay Sports Academy: तैराकी में नोएडा की जय स्पोर्ट्स अकादमी ने ऐसा कमाल दिखाया कि हर कोई दंग रह गया. ज्ञानश्री स्कूल में 23 से 25 मई 2025 तक चली नोएडा जिला तैराकी प्रतियोगिता में अकादमी के तैराकों ने पानी में आग लगा दी. कुल 40 मेडल्स से झोली भरते हुए इन युवा सितारों ने 25 गोल्ड, 10 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. ग्रुप 2 में 17 में से 15 गोल्ड और ग्रुप 5 में सारे गोल्ड मेडल झटककर जय स्पोर्ट्स ने साबित कर दिया कि वे इस खेल के बेताज बादशाह हैं.

पांच तैराक बने सुपरस्टार, स्टेट लेवल पर दिखाएंगे दम

प्रतियोगिता में जय स्पोर्ट्स के पांच तैराकों को बेस्ट स्विमर का खिताब मिला. उनकी रफ्तार और तकनीक ने जजों का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अकादमी के 10 तैराकों ने उत्तर प्रदेश स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए टिकट पक्का कर लिया. यह टूर्नामेंट 30 जून से 2 जुलाई 2025 तक लखनऊ में होगा, जहां ये तैराक नोएडा का नाम और ऊंचा करने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी से हार के बाद लखनऊ को झटका, कप्तान के साथ टीम पर लगा जुर्मना

तैराकों की लगन का कमाल

जय स्पोर्ट्स अकादमी के कोच जयवीर सिंह, मंजीत सिंह और मोहित ने अपने तैराकों की जमकर तारीफ की. कोच जयवीर ने कहा, “हमारे बच्चों ने दिन-रात मेहनत की और पानी में जादू कर दिखाया. ये जीत सिर्फ मेडल्स की नहीं, बल्कि उनके जुनून और अनुशासन की है.” कोच मंजीत ने कहा, “हमारे तैराक पानी में मछलियों को भी पीछे छोड़ देते हैं.”

जय स्पोर्ट्स अकादमी पिछले कुछ सालों से नोएडा में तैराकी के क्षेत्र में धूम मचा रही है. अकादमी की सख्त ट्रेनिंग, आधुनिक तकनीक और कोचों का मार्गदर्शन इस जीत के पीछे का सबसे बड़ा राज है. सूत्रों के मुताबिक, अकादमी में सुबह-शाम कड़ी प्रैक्टिस होती है, और तैराकों को डाइट से लेकर मेंटल ट्रेनिंग तक हर चीज पर फोकस किया जाता है.

Exit mobile version