Vistaar NEWS

WPL 2024 का खिताब ही नहीं… पर्पल कैप-ऑरेंज कैप पर भी RCB का कब्जा, जीत के बाद क्या बोलीं स्मृति मंधाना?

WPL 2024

पर्पल कैप-ऑरेंज कैप पर भी RCB का कब्जा

WPL 2024 Final: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम कर लिया है. आरसीबी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर फाइनल मुकाबला जीता. वहीं, आरसीबी की धमाकेदार जीत के बाद विराट कोहली ने कप्तान स्मृति मंधाना और पूरी टीम को बधाई दी है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मृति मंधाना और आरसीबी के बाकी खिलाड़ी विराट से बात कर रही हैं. बात करें मैच की तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए. आरसीबी ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर चेज कर लिया. बैंगलोर की ओर से एलिस पेरी ने 35 रन,सोफी डिवाइन ने 32 रन,कप्तान मंधाना ने 31 रन और ऋचा घोष ने 17 रन बनाए.

ये भी पढ़ेंः मंधाना ब्रिगेड ने खत्म किया RCB की ट्रॉफी का सूखा, फाइनल में दिल्ली को 8 विकेट से रौंदा, जीता WPL 2024 का खिताब

WPL 2024 अवॉर्ड्स की लिस्ट

विजेता टीम- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
उपविजेता टीम- दिल्ली कैपिटल्स
सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप- श्रेयांका पाटिल (आरसीबी)
सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप- एलिस पेरी (आरसीबी)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑप द सीजन- दीप्ति शर्मा (यूपी वॉरियर्स)
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल)- सोफी मोलीन्यूक्स (आरसीबी)

‘ई साला कप नामदे’ नहीं, ‘ई साला कप नामदू’

स्मृति मंधाना ने WPL चैंपियन की ट्रॉफी लेते समय अपने फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “मैंने आरसीबी जितने लॉयल फैंस कहीं नहीं देखे. सभी हर साल कहते थे, ई साला कप नामदे, ई साला कप नामदे, तो इस बार ई साला कप नामदू. हमने फाइनली कप जीत ही लिया.”

Exit mobile version