Vistaar NEWS

साउथ अफ्रीका नहीं, अब भारत को मिल सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी! पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते इसको अब पाकिस्तान के बाहर कराया जा सकतो है. BCCI ने ICC को यह साफ कर दिया है कि सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

2008 मुंबई आतंकवादी हमले के बाद भारतीय टीम एक भी बार पाकिस्तान नहीं गई है. दोनों देशों के बीच तब से कोई भी बाइलैटरल सीरीज भी नहीं खेली गई है. भारत और पाकिस्तान अब केवल ICC और ACC मैचों में ही एक दूसरे का सामना करते हैं.

भारत को मिल सकती है मेजबानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का अयोजन करने से मना करता है तो मेजबानी भारत को सौंपी जा सकती है. ICC ने BCCI के साथ इस बारे चर्चा शुरू कर दी है. बीच में साउथ अफ्रीका को भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए एक ऑप्शन देखा जा रहा था. लेकिन साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 का तीसरा सीजन 9 जनवरी से 8 फरवरी के बीच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो सकती है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान और पिच तैयार नहीं हो पाएंगे.

29 साल पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट

पाकिस्तान में आखिरी बार 1996 में ICC का कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित हुआ था, जब भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में विश्व कप हुआ था. 29 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव से यह मौका पाकिस्तान के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है.

यह भी पढें: IND vs SA: टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इस गेंदबाज की हो सकती है एंट्री, देखें संभावित प्लेइंग-11

Exit mobile version