Vistaar NEWS

IND vs ENG: जायसवाल से डरे मेजबान! कम लाइट में स्पिनर्स से गेंदबाजी कराने से किया इनकार, अंपायर से बोला ‘झूठ’

Olie Pope and Yashasvi Jaiswal

ओली पोप और यशस्वी जायसवाल

IND vs ENG: आज लंडन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. दो दिन के खेल के बाद भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गवाकर 75 रन बना लिए हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल फिफ्टी के बाद क्रीज पर जमे हुए हैं. दूसरे दिन के आखिर में जब रोशनी कम हो गई, तब मैदान पर ड्रामा देखने को मिला.

शुक्रवार को खेल के आखिर में खराब रोशनी के कारण अंपायरों को खेल रोकना पड़ा. खेल खत्म होने से लगभग 15 मिनट पहले ओली पोप और अंपायर कुमार धर्मसेना के बीच बातचीत हुई. लाइट मीटर से रोशनी की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं थी. अंपायरों ने ओली पोप को सिर्फ स्पिन गेंदबाजों से गेंदबाजी कराने का विकल्प दिया, लेकिन पोप ने साफ इनकार कर दिया.

पोप ने बोला ‘झूठ’

दिलचस्प बात यह रही कि ओली पोप ने स्पिनर्स से गेंदबाजी कराने से मना करते हुए यह कह दिया कि उनके पास स्पिनर्स नहीं हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने मजाक में कहा कि वह मजाक कर रहे थे. इंग्लैंड की टीम में जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल जैसे स्पिन गेंदबाजी के विकल्प मौजूद थे. ऐसा माना जा रहा है कि पोप यशस्वी जायसवाल के आक्रामक अंदाज से डर गए थे, जो तेजी से रन बना रहे थे.

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होकर टूट गए थे Yuzvendra Chahal, तलाक पर अब बोले- ‘मैं सुसाइड करना चाहता था’

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू

Exit mobile version