Vistaar NEWS

ओलंपिक मेडलिस्ट PV Sindhu करेंगी शादी, जानें कौन हैं उनके होने वाले पति

PV Sindhu

पीवी सिंधु

PV Sindhu: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीतकर अपने करियर की शानदार वापसी की है, लेकिन खेल के मैदान में अपने जलवे दिखाने वाली यह चैंपियन अब जल्द ही नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. सिंधु 22 दिसंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगी.

पीवी सिंधु हैदराबाद के रहने वाले वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी, जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में डायरैक्टर हैं. इस शादी की जानकारी सिंधु के पिता पीवी रमना ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों परिवार पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन शादी का निर्णय एक महीने पहले ही लिया गया.

उदयपुर में होगी शादी

सिंधु की शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे, और शादी का मुख्य समारोह 22 दिसंबर को राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में होगा. शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा. सिंधु के पिता ने बताया कि यह समय शादी के लिए सबसे उपयुक्त था क्योंकि जनवरी से सिंधु का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा.

शादी के तुरंत बाद वह अपनी ट्रेनिंग में लौट जाएंगी, क्योंकि अगले सीजन में कई बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं. पिछले कुछ समय से पीवी सिंधु खराब फॉर्म से जूझ रही थीं और ओलंपिक में भी उनकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं रही. लेकिन सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीत के साथ उन्होंने अपनी लय फिर से हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-गिल की एंट्री पर टीम से कौन से दो खिलाड़ी होंगे बाहर? बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं KL Rahul

शानदार रहा है सिंधु का करियर

पीवी सिंधु भारत की सबसे सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2019 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक सहित कुल पांच मेडल जीते हैं. इसके अलावा, वह दो बार ओलंपिक मेडल भी जीत चुकीं हैं. रियो 2016 में सिल्वर और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली वह चौथी भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार गोल्ड मेडल जीता है.

Exit mobile version