Padma Awards: भारत के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन से देश का नाम हमेशा ऊंचा किया है. इसी कड़ी में 2025 के पद्म पुरस्कार समारोह में भारतीय खेल जगत के पांच दिग्गजों को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इनमें भारत के पूर्व हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, फुटबॉल के दिग्गज आईएम विजयन, पैरालंपियन हरविंदर सिंह और कोच सत्यपाल सिंह शामिल हैं.
पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण
भारत के पूर्व हॉकी गोलकीपर और खेल जगत के दिग्गज पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को कई ऐतिहासिक उपलब्धियां दिलाई हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान भारत को दो ओलंपिक कांस्य पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई.
पिछले साल पेरिस ओलंपिक से पहले श्रीजेश ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. संन्यास के बाद उन्हें भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, जहां वे नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.
रविचंद्रन अश्विन को पद्म श्री
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट में उनके बेहतरीन योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया. अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैच खेले और 537 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13/140 का रहा. उन्होंने 8 बार 10 विकेट और 37 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया.
बल्लेबाजी में भी अश्विन ने 6 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 3503 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में अश्विन ने 116 मैचों में 156 विकेट लिए और 707 रन बनाए. टी20 में उनके नाम 72 विकेट और 184 रन दर्ज हैं. अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में संन्यास लिया था.
यह भी पढ़ें: Arshdeep Singh बने ICC मेन्स T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, बाबर-ट्रेविस हेड को छोड़ा पीछे
इन खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान
आईएम विजयन को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. केरल के इस पूर्व फारवर्ड ने 2000 से 2004 के बीच भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की. विजयन ने भारत के लिए 72 मैच खेले और 29 गोल किए. पेरिस पैरालंपिक 2024 में तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरविंदर सिंह को भी पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया.
खेल जगत में योगदान देने वाले कोच सत्यपाल सिंह को भी पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को निखारने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई.