Vistaar NEWS

‘तुम्हारी 8 लाख की फौज…’, पहलगाम हमले पर Shahid Afridi ने पार की बेशर्मी की हदें, भारत से मांगा सबूत

Pahalgam attack

शाहिद अफरीदी

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के पीछे पाकिस्तान के आतंकी सगंठन टीआरएफ का हाथ था, जो आईएसआई और पाक सेना के इशारे पर भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देता रहा है. भारत सरकार ने इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) रोकने समेत कई बड़े कदम उठाए हैं. इसके बाद से पाक में बौखलाहट देखने को मिली है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी इस आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत से सबूत मांगा है. यही नहीं, अफरीदी ने बेहद घटिया बयानबाजी की और कहा है कि खुद ही लोगो को मरवाते हैं और फिर खुद ही कहते कि वो जिंदा हैं.

हाफिज सईद जैसे खूंखार आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान हमेशा सबूत मांगता है लेकिन आज तक उसने किसी आतंकी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया. अब पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान का यही रवैया दिख रहा है. दूसरी तरफ, भारत के एक्शन के बाद शाहिद अफरीदी बिलबिला पड़े हैं. अफरीदी ने कहा कि जब भी कुछ होता है तो सीधे पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया जाता है. अफरीदी ने कहा कि भारत को सबूत दिखाना चाहिए और साबित करना चाहिए कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ था.

अफरीदी का घटिया बयान

पहलगाम हमले पर अफरीदी ने कहा, ‘जब आतंकी हमला हुआ तो आपने (भारत) तुरंत पाकिस्तान पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. इस तरह से चीजें नहीं होनी चाहिए. इससे आपसी रिश्ते खराब होते हैं. जहां हमला हुआ वहां आपके 8 लाख सैनिक हैं. खुद ही ब्लंडर करते हैं, खुद ही लोगों को मरवाते हैं और फिर खुद ही कहते हैं कि वो जिंदा हैं.’

ये भी पढ़ें: शोएब अख़्तर समेत पाकिस्तान के कई यूटयूब चैनलों पर भारत में बैन, फेक नैरेटिव चलाकर इंडिया के खिलाफ उगल रहे थे जहर

पहले भी सबूतों को खारिज कर चुका है पाकिस्तान

अफरीदी पहले भी कश्मीर को लेकर गलतबयानी कर चुके हैंं और खेल की आड़ में वे लगातार पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाते रहे हैं. लेकिन, पाकिस्तान का दोहरा चेहरा पूरी दुनिया देख चुकी है. यहां तक कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लाइव टीवी पर ये स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान दशकों से आतंकियों को पनाह देता रहा है और फंडिंग करता रहा है. मुंबई हमले के बाद भी भारत ने तमाम सबूत पाकिस्तान को सौंपे थे. अजमल कसाब ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ में पाकिस्तान की हर साजिश के बारे में बताया था. लेकिन पाकिस्तान भारत के हर सबूत को खारिज करता रहा है और यह रोना रोता रहा है कि उसे बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

Exit mobile version