Vistaar NEWS

Afghanistan Pakistan Border Clash: पाकिस्तान के हमले में 3 अफगान क्रिकेटरों की मौत, जानें कौन थे ये खिलाड़ी

Pakistan Airstrike Afghanistan Cricketers Killed Rashid Khan Reaction 2025

कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून

Afghanistan Pakistan Border Clash: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में इस तनाव के बीच पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की, जिसमें 3 युवा क्रिकेटरों की जान चली गई है. इस बात की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर कर दी है. इस हमले में जान गवाने वाले कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे. इस हमले के बाद बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ट्राई सीरीज से नाम वापस ले लिया है.

क्रिकेट बोर्ड ने की निंदा

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हमले की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पकटिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया. इस घटना में उर्गुन जिले के तीन खिलाड़ी (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) सहित 5 अन्य देशवासी शहीद हो गए तथा सात अन्य घायल हो गए.”

कौन थे ये क्रिकेटर्स?

पक्तिका के उर्गुन जिले के रहने वाले कबीर उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई रीजनल क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है. उनके लिए उम्मीद की जा रही थी कि अफगानिस्तान के अंडर-23 में जल्द ही उनका चुनाव हो सकता है. सिबगतुल्लाह एक मध्यम-तेज़ गेंदबाज़ थे, जो उर्गुन वॉरियर्स के लिए खेलते थे, जो स्थानीय एसीबी-प्रमाणित टूर्नामेंटों में भाग लेने वाला एक क्लब है. वहीं, हादसे में जान गवाने वाले तीसरे खिलाड़ी जाहारून एक होनहार ऑलराउंडर थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-स्पिनर हारून क्रिकेट के साथ-साथ एक स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई भी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: ‘PAK से कोई क्रिकेट नहीं…’, पाकिस्तानी हमले में 3 क्रिकेटर्स की मौत के बाद त्रिकोणीय सीरीज से हटा अफगानिस्तान

Exit mobile version