World Cup 2025: अगले महीने 30 सितंबर से वुमेन्स वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है. सभी टीमों ने टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान फातिमा सना और मुनीबा अली सिद्दीकी को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पाकिस्तान की यह टीम 16 से 22 सितंबर के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी.
पहले स्थान के साथ किया क्वालिफाई
पाकिस्तान की टीम में कई अनुभवी और युवा चेहरों को मौका दिया गया है. युवा खिलाड़ियों में इमान फातिमा का नाम शामिल है. जिन्होंने अब तक वनडे मैचों में हिस्सा नहीं लिया है. लेकिन अब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन के दम टीम में चुना गया है. टीम में सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह गेंदबाजी की कमान संभालेंगी.
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. टीम ने पहला स्थान हासिल कर इवेंट में अपनी जगह पक्की की. वहीं, बांग्लादेश ने दूसरा स्थान हासिल किया और अपनी जगह पक्की कर ली है. वर्ल्ड से पहले पाकिस्तान की यह टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
यह भी पढ़ें: Dream 11 के बाद टोयोटा हो सकती है भारतीय टीम की लीड स्पॉन्सर, इस रिपोर्ट में हुआ दावा
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, इमान फातिमा, नशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह.
ट्रैवलिंग रिजर्व: गुल फिरोजा, नाजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म ए हानी, वहीदा अख्तर
