Vistaar NEWS

‘PAK से कोई क्रिकेट नहीं…’, पाकिस्तानी हमले में 3 क्रिकेटर्स की मौत के बाद त्रिकोणीय सीरीज से हटा अफगानिस्तान

Pakistan Airstrike Kills Afghan Cricketers Near Border

3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत

3 Afghan Cricketers killed in Pakistan Attack: पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है. इस हमले में 3 क्रिकेटर्स समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले के बाद अफगान‍िस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) एक्शन में आ गया है. ACB ने त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है.

पाकिस्तानी हमले में 3 क्रिकेटर्स की मौत

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए तीनों क्रिकेटर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. ACB ने इस पोस्ट के जरिए बताया कि तीनों खिलाड़ी एक फ्रेंडली मैच खेलकर अपने घर उरगुन लौटे थे. यहीं उनके ऊपर हमला हुआ.

किन तीन क्रिकेटर्स की हुई मौत?

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर जानकारी दी गई कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले में स्थानीय क्रिकेटर्स कबीर आघा, सिबगातुल्लाह और हारून की मौत हो गई है. इन तीन क्रिकेटर्स के अलावा पांच आम नागरिकों की भी मौत हुई है. साथ ही सात लोग घायल भी हुए हैं.

एक्शन में अफगानिस्तान बोर्ड

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हमले की निंदा करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निदां की है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलने से भी इनकार कर दिया है. बता दें कि नवंबर महीने में अफगानिस्तान को पाकिस्तान में T20 ट्राई सीरीज (तीसरी टीम श्रीलंका) खेलनी थी. इस हमले के बाद ACB ने उस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है.

क्रिकेटर्स ने जताया दुख

अफगानिस्तान पर हुए इस हमले में क्रिकेटर्स की मौत पर इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ने भी दुख जताया है. क्रिकेटर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मैं पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर हुई एयरस्ट्राइक में मारे गए आम नागरिकों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. इस हमले में बच्चे, महिलाएं और युवा क्रिकेटर्स ने अपनी जान गंवाई. यह बहुत ही गलत हरकत है, जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया गया है. मैं ACB के उस फैसले का स्वागत करता हूं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से नाम वापस लिया गया है. मैं इस बुरे समय में अपने लोगों के साथ खड़ा हूं. हमारे लिए हमारा देश किसी भी चीज से पहले है.’

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: ये है सोना-चांदी और वाहन खरीदने का शुभ समय, जानें धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त

फजलहक फारूकी ने लिखा- ‘खिलाड़ियों और आम नागरिकों को मारना गर्व की बात नहीं है. यह कभी नहीं माफ करने वाला अपराध है.’ अफगानी ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने लिखा- ‘पाकिस्तान की आर्मी की ओर से यह कायराना हमला किया गया. इसमें अपने साथी क्रिकेटर्स और आम नागरिकों के जान गंवाने पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पाकिस्तानी सेना के इस हमले से भी अफगानिस्तान कभी टूटेगा नहीं.’

Exit mobile version