Vistaar NEWS

Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ नहीं खेलने पर पाकिस्तान को होता 140 करोड़ का नुकसान, मैच से पहले 70 मिनट तक चला था ड्रामा

Asia cup 2025

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और युएई का मैच पूरी तरह ड्रामा से भरपूर रहा. युएई के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान खेलने को लेकर सस्पेंस बना कर रखा. मैच के शुरु होने तक पाक टीम ड्रामा करती रही. टीम ने यह सब आईसीसी के उनकी मांग ना करने पर किया. पाकिस्तान ने मैच रैफरी को न हटाने पर टूर्नामेंट से बाहर होने की धमकी दी थी. अगर पाकिस्तान अपने फैसले पर कायम रहता तो उसे 140 करोड़ का मोटा नुकसान झेलना पड़ता. शायद इसी डर से पाकिस्तान की टीम लंबे ड्रामे के बाद युएई के खिलाफ मैच खेलने पहुंची.

मैच से पहले 70 मिनट का ड्रामा

शाम 6 बजे टीम को होटल से निकलना था. बस तैयार खड़ी थी, खिलाड़ियों का सामान भी लोड हो चुका था, लेकिन ठीक उसी समय PCB ने खिलाड़ियों को होटल में रोक दिया. जबकि किट बस में लोड था. इसके बाद खबर आई कि PCB चीफ मोहसिन नकवी की रमीज राजा के साथ आपात बैठक चल रही है. इस दौरान वॉक आउट की खबरें आने लगी. लेकिन आखिराकार टीम होटल से रवाना हुई. यह पूरा ड्रामा 70 मिनट चलाता रहा, लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान की एक भी मांग नहीं मानी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: यूएई को हराकर सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान, एक बार फिर एशिया कप में भारत के साथ होगी भिड़ंत

PCB की मांगे क्या थीं?

मैच से पहले PCB ने मांग की कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए. उनका आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पक्षपात किया. इसके साथ PCB चाहता था कि सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना लगाया जाए, क्योंकि उनके मुताबिक सूर्यकुमार ने मैच के बाद राजनीतिक टिप्पणी की थी. PCB का साफ कहना था कि जब तक ये दोनों मांगें पूरी नहीं होंगी, पाकिस्तान टीम मैदान पर नहीं उतरेगी.

Exit mobile version