AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया की टीम जो अभी वर्ल्ड चैंपियन बनी है, उसे खुद की ही धरती पर मिली करारी हार ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करके नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि, पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैच जीतकर इतिहास रच दिया.
Pakistan win the series! #AUSvPAK
Final scores: https://t.co/DbfkoQCff6 pic.twitter.com/KoPK09WlM8
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 10, 2024
पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत का महत्व इससे भी अधिक है कि 22 साल बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. इससे पहले 2002 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया था. यह पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ दूसरी वनडे सीरीज जीत है.
तीसरे वनडे में पाकिस्तान का जलवा
पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 140 रनों का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए, जबकि हारिस रऊफ ने 2 विकेट झटके. पाकिस्तान ने 141 रनों के लक्ष्य को महज 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान की जीत की नींव रखी. मोहम्मद रिजवान ने 30 और बाबर आजम ने 28 रन बनाकर टीम को विजय दिलाई.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, चार पेसर्स को दी जगह
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने 2002 और 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की. यह प्रदर्शन दर्शाता है कि पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी किसी भी परिस्थिति में जीतने की क्षमता रखता है.
2024: पाकिस्तान 2 – 1 ऑस्ट्रेलिया
2017: पाकिस्तान 1 – 4 ऑस्ट्रेलिया
2010: पाकिस्तान 0 – 5 ऑस्ट्रेलिया
2002: पाकिस्तान 3 – 2 ऑस्ट्रेलिया