Vistaar NEWS

पाकिस्तान को भारत में लग रहा ‘डर’! एशिया कप के लिए हॉकी टीम को भेजने से किया इनकार, FIH को लिखा लेटर

Pakistan Hockey Team

भारत से डर रहा पाकिस्तान

Asia Cup Hockey: पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और एशियन हॉकी फेडरेशन (AHF) को पत्र लिखकर भारत में अगले महीने होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup Hockey 2025) में अपनी राष्ट्रीय हॉकी टीम को भेजने में असमर्थता जताई है. PHF के अध्यक्ष तारिक बुगती ने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति और सुरक्षा चिंताओं के कारण उनकी टीम के लिए भारत में खेलना जोखिम भरा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि खिलाड़ी भी भारत यात्रा करने के लिए उत्सुक नहीं हैं, क्योंकि यह टूर्नामेंट विश्व कप 2026 (World Cup 2026) के लिए क्वालिफाइंग इवेंट है.

भारत से डरा पाक

पाकिस्तान सरकार ने हाल के पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) और उसके बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के कारण हॉकी टीम को भारत भेजने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा- ‘शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति में राष्ट्रीय हॉकी टीम को भारत भेजने की अनुमति नहीं देगी.’

पाक की इच्छा नहीं हो पाएगी पूरी!

PHF ने FIH और AHF से अनुरोध किया है कि या तो टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान जैसे मलेशिया या ओमान में स्थानांतरित किया जाए, या फिर पाकिस्तान के मैचों को किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाए. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलेशिया और ओमान के पास आयोजन के लिए आवश्यक 100,000 डॉलर की बोली राशि नहीं है, जिससे इस अनुरोध के पूरा होने की संभावना कम है.

इसके अलावा, कुछ पाकिस्तानी हॉकी ओलंपियनों ने PHF से आग्रह किया है कि वे भारत में टूर्नामेंट में भाग न लें और तटस्थ स्थान पर आयोजन की मांग करें. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं, जहां कुछ यूजर्स ने भारत में सुरक्षा चिंताओं और कथित धमकियों का हवाला देते हुए इस फैसले का समर्थन किया है.

भारत ने पहले पाकिस्तान को एशिया कप और जूनियर विश्व कप के लिए आने की अनुमति दी थी, जिसे भारत की 2036 ओलंपिक की मेजबानी की बोली के समर्थन में एक रणनीतिक कदम माना गया था. यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के चार्टर का पालन करने के लिए लिया गया था, जो राजनीतिक आधार पर किसी भी टीम को भागीदारी से रोकने पर प्रतिबंध लगाता है. हालांकि, भारत में कुछ लोगों ने इस फैसले का विरोध किया, खासकर पहलगाम हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.

यह भी पढ़ें: 189 जानें, 19 साल का इंतज़ार और 11 आरोपी बरी…क्या अब भी आज़ाद है ‘मुंबई सीरियल ब्लास्ट’ का असली गुनहगार?

पाकिस्तान की गैर-मौजूदगी से उन्हें अगले साल होने वाले FIH विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका गंवाना पड़ सकता है, क्योंकि एशिया कप एक क्वालिफाइंग इवेंट है. पाकिस्तान की हॉकी टीम ने आखिरी बार 2023 में भारत में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया था, जहां वे छह टीमों में पांचवें स्थान पर रहे थे, और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी.

Exit mobile version