Vistaar NEWS

IND vs PAK: भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से वापस लिया नाम

IND vs PAK

भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव अब एक और टूर्नामेंट पर दिखने वाला है. पाकिस्तान ने आने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से अपनी टीम का नाम वापस ले लिया है. यह टूर्नामेंट इस साल नवंबर-दिसंबर में भारत में होने जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को इस बड़ी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने उन्हें सूचित कर दिया है कि उनकी टीम एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप तमिलनाडु 2025 में भाग नहीं लेगी.

राजनीतिक तनाव मुख्य कारण

पीएचएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस निर्णय के पीछे मौजूदा राजनीतिक तनाव और सुरक्षा जोखिमों को वजह बताया है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार और स्पोर्ट्स बोर्ड ने सलाह दी थी कि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में टीम को भारत भेजना उचित नहीं होगा. गौरतलब है कि हाल ही में 22 अप्रैल को हुए एक आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में और कड़वाहट आ गई है.

यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान ने भारत में होने वाले किसी प्रमुख हॉकी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है. इससे पहले, इसी साल बिहार के राजगीर में हुए एशिया कप हॉकी से भी पाकिस्तान की टीम ने भाग नहीं लिया था.

यह भी पढ़ें: “कुछ घंटों में मर सकता था”, तिलक वर्मा ने 2022 में हुई गंभीर बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा

एफआईएच ने किया साफ

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने पाकिस्तान हॉकी टीम के बाहर होने के बाद साफ कर दिया है कि जल्दी ही उनकी जगह वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीम का ऐलान कर दिया जाएगा. एफआईएच ने यह भी स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट में टीमों की पूरी संख्या बनी रहेगी. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था और ग्रुप स्टेज में उसे भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था.

Exit mobile version