Vistaar NEWS

Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम, BCCI ने किया कंफर्म

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट को लेकर एक नया विवाद तब खड़ा हुआ जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय टीम ने अपनी जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम लिखवाने से इनकार कर दिया है. हालांकि, बीसीसीआई ने इन खबरों को खारिज करते हुए अपना पक्ष साफ कर दिया है.

जर्सी विवाद पर बीसीसीआई का बयान

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, हर टीम की जर्सी पर टूर्नामेंट का नाम, मेजबान देश का नाम और आयोजन का साल लिखना अनिवार्य होता है. बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया है कि भारतीय टीम आईसीसी के सभी नियमों का पालन करेगी. उन्होंने कंफर्म किया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जाएगा, जो इस टूर्नामेंट का मेजबान है.

पाकिस्तानी मीडिया ने लगाए आरोप

हाल ही में पाकिस्तान की मीडिया ने बीसीसीआई पर यह आरोप लगाया था कि भारतीय टीम जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाने से इनकार कर रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मुद्दे को आईसीसी के पास ले जाने की बात भी कही थी. लेकिन बीसीसीआई के ताजा बयान के बाद यह विवाद समाप्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG T20: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला

2023 एशिया कप में नहीं लिखा था नाम

भारतीय टीम ने 2023 एशिया कप में भी मेजबान पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी पर नहीं लिखा था. इस टूर्नामेंट की आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था. भारतीय टीम ने अपने मैच श्रीलंका में खेले गए थे. लेकिन इस टूर्नामेंट का आयोजन एसीसी ने कराया था, जिसमें आईसीसी के नियम लागू नहीं होते हैं.

भारतीय टीम का शेड्यूल

20 फरवरी – बांग्लादेश – दुबई
23 फरवरी – पाकिस्तान – दुबई
2 मार्च – न्यूजीलैंड – दुबई

Exit mobile version