Vistaar NEWS

Paralympics 2024: पेरिस में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ा, अब तक 3 गोल्ड के साथ जीते 20 मेडल

Paralympics 2024

Paralympics 2024

Paralympics 2024: भारत के पैरालंपिक एथलीट्स ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है. यह प्रतियोगिता भारत के खेल इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत है. भारत ने इस बार के पैरालंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 20 मेडल्स हासिल किए हैं.

टोक्यो से पेरिस तक का सफर

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था. उस समय भारत ने कुल 19 मेडल्स जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर, और 6 ब्रॉन्ज शामिल थे. यह प्रदर्शन तब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ था. लेकिन पेरिस पैरालंपिक 2024 ने इस को भी पीछे छोड़ दिया, जहाँ भारतीय एथलीट्स ने 20 मेडल जीते. पेरिस में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में से 9 तो वे हैं, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भी पदक जीते थे. यह दर्शाता है कि भारतीय एथलीट्स ने अपनी क्षमता को बनाए रखा है और विश्व स्तर पर अपनी पहचान को और भी मजबूत किया है.

भारत का भविष्य और पैरालंपिक खेल

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स की सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब पैरालंपिक खेलों में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभर रहा है. यह केवल एक शुरुआत है और आने वाले वर्षों में भारत के एथलीट्स और भी अधिक ऊँचाइयों को छूने की क्षमता रखते हैं.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स
13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल,वूमेन्स 400m
17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद)- ब्रॉन्ज मेडल,
18. शरद कुमार (एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद)- स‍िल्वर मेडल,
19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक)- स‍िल्वर मेडल,
20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक)- ब्रॉन्ज मेडल

यह भी पढ़ें: इस दिन खेला जाएगा WTC 2025 का फाइनल, क्या इस बार टीम इंडिया रचेगी इतिहास?

Exit mobile version