Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस क्रम में कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जे1- 60 किग्रा पुरुष पैरा जूडो वर्ग में कपिल ने ब्राजील के एलिल्टोन डि ओलिवेरा को कांस्य पदक मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 10-0 से हराया. यह जीत भारतीय खेल इतिहास में इसलिए खास बन गई क्योंकि पैरालंपिक खेलों में यह जूडो में भारत का पहला पदक है.
कपिल परमार की ऐतिहासिक यात्रा
कपिल परमार ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उनके पास न केवल शारीरिक क्षमता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी है. जे1 वर्ग में दृष्टिबाधित या कम दृष्टि वाले खिलाड़ी शामिल होते हैं और कपिल ने इस वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला पदक दिलाया. इससे पहले कपिल ने 2022 एशियाई खेलों में भी इसी वर्ग में रजत पदक जीता था, जो उनकी इस सफलता का एक मजबूत संकेत था.
कपिल ने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को भी 10-0 के स्कोर से हराया था. हालांकि, सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ईरान के एस. बनिताबा खोर्रम अबादी से हुआ, जिसमें उन्हें 0-10 से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत के पदकों की संख्या में इजाफा
कपिल के इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत के कुल मेडलों की संख्या अब 25 हो गई है. इसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारतीय खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन भारत के पैरालंपिक इतिहास में एक नया अध्याय है.
पेरिस में भारत के पदकवीर
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स
13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m
17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप
18. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप
19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट
22. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन
23. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो
24. प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो
25. कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja की राजनीतिक पारी का आगाज, ली बीजेपी की सदस्यता, क्या लड़ेंगे चुनाव?