Vistaar NEWS

Paralympics 2024: सुमित अंतिल का गोल्डन थ्रो, अब तक भारत ने तीन स्वर्ण के साथ जीते 15 मेडल

Paralympics 2024

सुमित अंतिल

Paralympics 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है. हरियाणा के सुमित अंतिल ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत साबित करते हुए मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता है. सुमित ने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर दूर भाला फेंककर इस खेल में नया इतिहास रच दिया.

उनका यह थ्रो न केवल उन्हें गोल्ड मेडल दिलाने में सफल रहा, बल्कि यह पैरालंपिक गेम्स के इतिहास (F64 वर्ग) का सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी बन गया. इस इवेंट में श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू (67.03 मीटर) ने सिल्वर और ऑस्ट्रेलिया के मिचाल बुरियन (64.89 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत के ही संदीप चौधरी (62.80 मीटर) इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे.

सुमित अंतिल का असली उदय टोक्यो पैरालंपिक 2020 में हुआ, जब उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. उस समय भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया था. इस सफलता ने सुमित को पैरालंपिक इतिहास में पहला भारतीय जैवलिन थ्रोअर बना दिया, जिसने स्वर्ण पदक जीता था.

सुमित की शानदार वापसी

पेरिस पैरालंपिक 2024 में, सुमित अंतिल ने एक बार फिर से अपनी धाक जमाते हुए स्वर्ण पदक जीता. इस बार सुमित ने अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 70.59 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर नया रिकॉर्ड बनाया. सुमित का दूसरा थ्रो 70.59 मीटर का था, जो न केवल इस प्रतियोगिता का सर्वोत्तम थ्रो था, बल्कि यह पैरालंपिक इतिहास में अब तक का सबसे लंबा थ्रो भी साबित हुआ.

भारत का पैरालंपिक में बढ़ता दबदबा

सुमित अंतिल के इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या 15 हो गई है. अब तक भारत ने तीन गोल्ड, पांच सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स
13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स

यह भी पढ़ें: क्या Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान? सामने आया बड़ा अपडेट

Exit mobile version