Vistaar NEWS

PBKS vs MI: बारिश के कारण मैच में देरी, मुंबई की पहले बल्लेबाजी

PBKS vs MI LIVE

श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या (फोटो-IPL)

PBKS vs MI: आज अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मैच खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम 3 जून को खेले जाने वाले फाइनल मैच में जगह बना लेगी. पंजाब और मुंबई के लिए यह मैच करो या मरो वाला होने वाले हैं. इस मैच को हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 17 मैच में मुंबई और 16 मैच में पंजाब ने जीत हासिल की है.

देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…

किशन डंडौतिया

ग्राउंड स्टाफ कवर पर से पानी हटा रहे है. सुपर सोपर आउटफील्ड की देखभाल कर रहा है. अंपायर ने पोंटिंग और जयवर्धने दोनों को कार्यवाही के बारे में सूचित किया.

किशन डंडौतिया

बारिश के चलते मैच समय से शुरु नहीं हो सका है. अगर मैच नहीं हो पाता है, तो पंजाब को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा. क्योंकि पंजाब पॉइन्ट्स टेबल में मुंबई से ऊपर है.

किशन डंडौतिया

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

किशन डंडौतिया

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले

किशन डंडौतिया

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Exit mobile version